लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राजद से बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल आरजेडी ने पूर्व विधायक गुलाब यादव (Gulab Yadav) को पार्टी से बाहर कर दिया है। राजद ने उन्हें पार्टी विरोधी कार्य करने पर बाहर का रास्ता दिखाया है। आरजेडी ने इसे लेकर एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा गया है कि बिहार प्रदेश राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा निष्कासन की अनुशंसा के आलोक में आपको दल से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। आपको बता दें कि आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव काफी वक्त से नाराज और बगावत तेवर थें।
आरजेडी को चुनौती
बिहार में 24 सीटों पर होने जा रहे एमएलसी चुनाव में पूर्व विधायक ने अपनी पत्नी अंबिका गुलाब को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतार दिया है। जबकि आरजेडी ने एमएलसी चुनाव में मधुबनी के मेराज आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में इस चुनाव में गुलाब यादव पार्टी से निकाले जाने के बाद आरजेडी को चुनौती देते नजर आएंगे। अपनी पत्नी अंबिका गुलाब को निर्दलीय चुनाव मैदान में उताने पर उन्होंने राजद के खिफाफ मोर्चा खोल दिया है।
झंझारपुर से विधायक
बता दें कि गुलाब यादव आरजेडी की सीट पर झंझारपुर से विधायक रह चुके हैं। आरजेडी ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में झंझारपुर से चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि गुलाब यादव को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला पार्षद के अध्यक्ष का चुनाव जीती है।
Also Read – बिहार विधानमंडल में विपक्ष का हंगामा, लेफ्ट ने रिमांड होम मसले पर सरकार को घेरा