बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर खूब सियासत इन दिनों हो रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज है। इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव के माध्यम से स्मार्ट मीटर को लेकर बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव पर बड़ा हमला किया है। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार के ऊर्जा मंत्री के गांव में स्मार्ट मीटर नहीं लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जो स्मार्ट मीटर लगा रही है यह स्मार्ट मीटर नहीं बल्कि स्मार्ट चीटर हैं।
तेजस्वी ने कहा कि हमारी पार्टी ने स्टैंड लिया है कि 1 अक्टूबर से प्रदेश भर के प्रखंड मुख्यालय में स्मार्ट मीटर को लेकर आंदोलन करेगी। लोगों की हो रही परेशानी को हम सरकार तक पहुंचाएंगे। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि अन्य प्रदेशों में स्मार्ट मीटर के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीटर भी लग रहा है। कहीं कोई स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य नहीं है फिर बिहार में स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य क्यों है।
उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि जब अभी तक ऊर्जा विभाग ने जिन 50 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए हैं, उनकी परेशानी तो सरकार दूर नहीं कर पा रही है तो फिर 2 करोड़ लोगों के घरों तक स्मार्ट मीटर लगेगा उनकी परेशानी सरकार कैसे दूर करेगी। तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार इस मीटर के जरिए बड़ा खेला खेल रही है।