नए साल की शुरुआत होते ही जदयू पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। साल के पहले ही दिन से पार्टी अपनी सहयोगी दल बीजेपी को पीछे छोड़ लगातार खुद को बेहतर साबित करने में लगी है। कहीं ना कहीं पार्टी ये साबित करना चाह रही है कि एनडीए सिर्फ JDU और सीएम नीतीश के बदोलत ही बिहार में अपनी जगह बनाई हुई है। इसका दूसरा उदाहरण एक बार फिर से गुरुवार को देखने को मिल गया।ऐसा लग रहा कि पार्टी बार बार ये बताना चाह रही है कि बिहार में “NDA मतलब नीतीश कुमार” है।
दरअसल, पटना में गुरुवार को JDU के प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुई एवं उनके त्वरित समाधान हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान श्रीमती शीला मंडल ने समस्त बिहारवासियों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
साथ ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार और देश की राजनीति माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है। हमारे नेता ने समाज के शोषित और वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया है। बिहार की आधी आबादी भी श्री नीतीश कुमार की कार्यशैली से खासा प्रभावित है। आगे उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग जनहित की दिशा में निरंतर काम कर रहा है।
गौरतलब हो कि इससे पहले जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने 2025 से 2030 फिर से नीतीश का पोस्टर जारी करते हुए ये स्पष्ट कर दिया था कि सीएम चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि राज्य के लोगों के लिए विश्वसनीय चेहरा नीतीश कुमार ही हैं। नए नारे का निहितार्थ यह बताया जा रहा है कि 2030 के विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार ही मुख्य चेहरा होंगे।