चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को दोषी करार दिया गया है। अदालत ने सारे तथ्यों और सबूतों के आधार पर राजद सुप्रीमो को लालू यादव को दोषी करार दिया गया है। 21 फरवरी को सजा का ऐलान किया जाएगा। लालू प्रसाद समेत 41 लोगों की सजा पर 21 फरवरी को ऐलान किया जाएगा। नंदकिशोर प्रसाद को तीन साल की सजा और पचास हजार जुर्माना लगाया गया है। संदीप मल्लिक को तीन साल की सजा और एक लाख रूपये का जुर्माना लगा है। कोर्ट ने 24 लोगों को रिहा किया गया है। अब कोर्ट को ऊपर निर्भर है कि लालू यादव को क्या सजा मिलती है।
इसे भी पढ़ें -: Bihar: लालू यादव दोषी करार, 21 फरवरी को सजा का ऐलान
जैसी करनी वैसी भरनी
राजद सुप्रीमो लालू यादव को दोषी करार होने के बाद बिहार के विभिन्ना राजनैतिक दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लालू यादव के कोर्ट द्वारा आरोप सिद्ध हो जाने पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जैसी करनी वैसी भरनी। उन्होंने कहा कि लालू यादव सत्ता में रहते हुए जिस तरह से गरीबों को लुटने का काम किया है उसी का परिणाम है कि चारा घोटाले के पांचवे मामले में उनको सजा हुई है। पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था वरना लालू जी मामला रफा दफा कर दिए होते।
वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि न्यायालय के फैसले का सबको सम्मान करना चाहिए लेकिन राजद के नेता कार्यकर्ता वही स्क्रिप्ट सुनायेंगे कि लालू यादव को फंसाया गया है, उनके साथ अन्याय हुआ है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जस करनी तस भरनी।
कांग्रेस के अजित शर्मा ने कहा कि यह न्यायालय का फैसला है। निश्चित तौर पर सुप्रीम कोर्ट अभी है अपील करने के लिए। उन्होंने कहा कि मैं न्यायालय पर टिप्पणी नहीं कर रहा हूं लेकिन सरकार के स्तर पर लालू यादव को फंसाने का काम किया जा रहा है। कोर्ट के इस फैसले पर हमलोग काफी दुखी हैं और बिहार के लिए भी दुखद बात है।