बिहार में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और प्रधानमंत्री के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह बिहार है और यहां की जनता सब कुछ जानती है। यह बातें राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र ने कही।
विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाई वीरेंद्र ने आईजीआईएमएस में घटी घटना पर कहा कि यह बात बीजेपी से पूछी जानी चाहिए कि महा जंगलराज़ का उदाहरण क्या है? यह महा जंगलराज है, जहां बीजेपी के नेता पिस्तौल और बंदूक लेकर अस्पताल जैसे जगहों पर लहरा रहे हैं, डॉक्टर को धमकी दे रहे हैं और भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही बीजेपी का तथाकथित सुशासन है और मुख्यमंत्री को इस पर बयान देना ही चाहिए। आईजीआईएमएस जैसे जगह में डॉक्टर सुरक्षित नहीं है और जो डॉक्टर सुरक्षित नहीं रहेगा’ वह मरीज का इलाज कैसे करेगा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी की वरिष्ठ नेताओं के बिहार दौरे पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह समाजवादियों का गढ़ रहा है। यहां की जनता ने करवट लिया है और बीजेपी को भगाने की बात कही है। इस बार भाजपा मुक्त भारत बनेगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
आरा में राजद विधायक के घर पर ईडी की छापेमारी पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि ईडी हो या सीबीआई उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, कहा, “पब्लिक है, सब जानती है।” राजद नेताओं पर हो रही ED की दबिस पर उन्होंने कहा कि हमको कोई ED और CBI से डर नहीं लगता है,करने दीजिए उनको जो करना चाहते हैं।
आज विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुचे राजद नेता भाई वीरेन्द्र ने विधानसभा भंग करने की बात पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज़ कसते हुए कहा कि भाई वो (नीतीश कुमार) तो विधान परिषद् के सदस्य हैं और विधानसभा के भंग होने से उनको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब हमारे साथ आए थे तो उनका सीट 43 से 45 हो गया था, अब फिर से हमें (राजद) को छोड़कर गए हैं तो अब आप देखिएगा कि उनको 45 क्या, एक सीट भी नहीं मिलेगा, ‘जीरो’ पर आउट होंगे इस बार वो राजद विधायक ने दावा किया कि आगामी लोकसभा औ विधानसभा चुनावों में नीतीश और उनकी पार्टी जदयू का अस्तित्वा ही ख़त्म हो जायेगा।