बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर सारी पार्टियां कमर कस कर तैयार हो चुकी है। सारी पार्टीयों के नेता का अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है और जगह-जगह जा कर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है। एक तरफ चम्पारण में राजद के तेजस्वी यादव अपने उम्मीदवार एमएलसी प्रत्याशी सौरभ कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गए हैं। वही दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन के नेताओं ने आरा के रमना मैदान में एमएलसी प्रत्याशी राधाचरण शाह के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जहां बड़े-बड़े नेता लोगों को संबोधित कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्यासी की मदद
आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कोर कमेटी की बैठक की। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी ने निर्णय लिया कि वह बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में स्वयं नहीं लड़ेगी। पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उक्त चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को मदद करेगी। यह फैसला आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक में लिया गया।
बैठक में निर्णय
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 14 – 15 अप्रैल 2022 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बाल्मीकिनगर में चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी के प्रमुख साथी भाग लेंगे। वहीं आज के बैठक में पूर्व मंत्री अखलाक अहमद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, रघुपति प्रसाद सिंह राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, महिला परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे, छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद भी उपस्थित थें। बता दें कि बिहार में एमएलसी का चुनाव चार अप्रैल को होगा. वही नतीजे सात अप्रैल को आएंगे।