बिहार में एमएलसी चुनाव (Bihar mlc election) को लेकर खींचतान जारी है और सारी पार्टियां अपनी जीत के दावे पक्की कर रही है। विधान परिषद का चुनाव चार अप्रैल को होना है जिसको लेकर सारी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है। आपको बता दें कि बिहार विधानपरिषद की 24 खाली सीटों के लिए चुनाव होने हैं।
एक ने वापस लिया नाम
वहीं आज मुजफ्फरपुर में M.L.C. चुनाव के लिए आज स्कूटनी की प्रक्रिया पूरी हो गई। दिलचस्प बात यह रही की यहां M L C पद के उम्मीदवार के तौर पर समान नाम वाले चार उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। पहला नाम है दिनेश सिंह का जो जदयू के M L.C. उम्मीदवार हैं। उनके एक दूसरे हमनाम ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है। वहीं राजद प्रत्याशी शंभू सिंह के नाम के एक अन्य उम्मीदवार भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। शंभू नाम के कुल तीन लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया था । वहीं आज स्कूटनी के अंतिम दिन शंभू सिंह नामक एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया। विधान परिषद का चुनाव 4 अप्रैल को होगा। वहीं चुनाव का परिणाम 7 अप्रैल को घोषित किये जाएंगे।