एमएलसी चुनाव प्रचार को लेकर आज तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) मढ़ौरा पहुंचे हैं। जहां मढ़ौरा के टेहटी स्थित लालू यादव डिग्री कॉलेज (Lalu Yadav Degree College) मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जोर जबरदस्ती की सरकार चल रही है। यहां किसी की कोई सुनने वाला नही है। राजद नेता ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार में किसी की कोई सुनने वाला नहीं है और सभी लोग सत्ता के लोभी हैं। सभी कुर्सी पर बैठे रहना चाहते हैं।
राजद को सम्मान
तेजस्वी यादव ने एमएलसी उम्मीदवार सुधांशु रंजन को राजद और लालू के साथ-साथ यहां के सभी विधायक, संगठन के पदाधिकारियों को उम्मीदवार बताते हुए कहा कि सारण के लोगों ने राजद को बहुत सम्मान प्यार दिया है। तेजस्वी ने कहा कि यहां के लोग इस बार भी विधानसभा की तरह विधान परिषद के लिए राजद समर्थित उम्मीदवार सुधांशु रंजन को जीता कर राजद को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे।
कोई कार्रवाई नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की इस सरकार में पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई कुछ भी नहीं हो रहा है। यहां पढ़ाई के बदले शिक्षकों से शराब पकड़वाया जा रहा है। इस मौके पर एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, मांझी विधायक सत्येंद्र यादव, गरखा विधायक सुरेंद्र राम, पूर्व विधायक रणधीर सिंह आदि मौजूद थें।