स्थानीय निकाय चुनाव का वोटिंग शुरू हो चुका है। खगड़िया और बेगुसराय विधान परिषद सीट के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखाने उतरे हैं। दोनों जिले को मिला कर कुल 25 बूथ बनाया गया है। जिसमें 5339 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। अगर खगड़िया जिले की बात करें तो कुल 7 बूथ बनाए गये हैं। चुनाव सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। जिसके बाद बेगुसराय जिले में सभी मतपेटी जमा किए जाऐंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम
सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है। प्रत्येक बूथ पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। बूथ के दो सो मीटर दायरे में धारा 144 लगाया गया है। वहीं जिले के सभी बूथ पर सुरक्षा को लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है वहीं 4 सेक्टर और दो जोनल मजिस्ट्रेट भी बनाया गया है। खगड़िया जिले में चुनाव त्रिकोणीय होने की संभावना है और यह सीट पर दो वार से भाजपा के उम्मीदवार रजनीश कुमार चुनाव जीतते आ रहे हैं। इस बार भी एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार रजनीश कुमार हैं लेकिन जिस तरह से काग्रेस ने जदयू के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आर एन सिंह के बड़े बेटे को अपना उम्मीदवार बनाया है तो मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
राजद के उम्मीदवार मुकाबले में
वहीं राजद के उम्मीदवार मनोहर यादव हैं और पिछड़े वोट बैंक के सहारे मुकाबला करते दिख रहे हैं। इस विधान परिषद सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है। वहीं कटिहार में विधान परिषद चुनाव में मतदाता के तौर पर सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने अपना वोट डाला और कहा कि लोकतंत्र में विकास के लिए मतदान जरूरी है। पटना सदर पोलिंग बूथ पर निरीक्षण करने पहुंचे पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अभी तक टोटल 11 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि पटना में 23 प्रखंड मुख्यालय में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं पटना में निर्वाचक की कुल संख्या 5 हजार 275 है। पटना के आर्यभट्ट विश्वविद्यालय में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है।