24 सीटों पर होने जा रहे बिहार एमएलसी चुनाव की जब लिस्ट जारी हुई तो कुछ बीजेपी के नेता नाराज दिख रहे थें। जिसमें सारण जिला के बीजीपी सिटिंग एमएलसी सच्चिदानंद राय और भाजपा सासाराम बीजेपी सांसद छेदी पासवान के बेटे रवि शंकर पासवान खासे नाराज थें। वहीं नाराज चल रहे दोनों नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। वहीं स्थानीय निकाय के तहत होने वाले विधान परिषद चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के कारण दोनों नेताओं को ने 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में दोनों को पार्टी से निष्कासित किया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है।
सच्चिदानंद राय निर्दलीय लड़ रहें
बता दें कि बीजेपी ने अपने सीटिंग MLC सच्चिदानंद राय का टिकट काट कर सारण से धर्मेंद्र कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है। जबकि सच्चिदानंद काफी समय से चुनाव की तैयारी कर रहे थे। MLC चुनाव में पिता सच्चिदानंद राय का टिकट कटने से बेटा कुमार सात्यकी काफी नाराज थे। उन्होंने पहले ही कह दिया था कि अपने पिता के अपमान का मैं बदला लूंगा। उन्होंने बीजेपी पर विश्वासघात का आरोप भी लगाया था। साथ ही M.Tech कर चुके कुमार सात्यकी ने हर हाल में सारण से चुनाव लड़ने का एलान किया था सच्चिदानंद राय निर्दलीय एमएलसी चुनाव लड़ रहे हैं।