मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) पिछले कुछ दिनों से बीजेपी से विवाद को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहे हैं। वहीं इस वक्त बड़ी खबर यह आ रही है कि वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर दिया है। विधान परिषद सदस्य मुकेश सहनी को मंत्रीमंडल से बर्खास्त किए जाने की स्वीकृति राज्यपाल फागू चौहान ने दे दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महामहिम राज्यपाल फागू चौहान से मिलने पहुंचे थें। जहां मुकेश सहनी को लेकर जो घटनाक्रम हुआ है उस पर विस्तार से बात हुई। वहीं मंत्री पद से मुकेश सहनी को हटाने की बात जो थी उस पर अब मुहर लग गई। बीजेपी काफी दिनों से सहनी के इस्तीफे की मांग कर रहे थें। जिसे लेकर नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर सहनी को मंत्रीमंडल से हटाये जाने की सिफारिश की।
मछुआ समाज को तबाह
इससे पहले आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित विधानसभा अध्यक्ष, सांसद, विधायक और मंत्री राज्यपाल द्वारा आमंत्रित नाश्ते पर पहुंचे। इसके लिए सभी विधायकों को राजभवन की तरफ निमंत्रण भेजा गया था। मुकेश सहनी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि मुकेश सहनी ने मछुआ समाज के लोगों को तंग और तबाह किया है। उन्होंने अपने समाज को धोखा दिया है। उनके साथ जो होना चाहिए था, वो हुआ। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मंत्री मुकेश साहनी को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि मुकेश साहनी जिस दल के साथ रहे उसके साथ विश्वासघात किया। मुकेश साहनी के चरित्र में विश्वासघात है।
मुकेश सहनी को वहम
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुकेश साहनी को वहम हो गया था बिना मेहनत के राजनीति में मंत्री बनने का। वहीं जेडीयू के नेता खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुकेश सहनी पर क्या करवाई हुई है वह तो भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं बताएंगे। बीजेपी द्वारा उनके मंत्रिमंडल कार्य में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच कराने की बात कर रही है जिसको लेकर श्रवण कुमार ने कहा कोई भी व्यक्ति है यदि उनके विभाग में गड़बड़ी होती है तो जांच होती है।