आज बिहार विधानसभा में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) का 13 अरब 32 करोड़ 31 लाख का बजट स्वीकृत हुआ। मीडिया से बातचीत करते हुए भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Ramsurat Rai) ने कहा कि बिहार में ऑनलाइन माध्यम से दाखिल खारिज के 69 लाख 49 हजार 309 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें 59 लाख 86 हजार 192 मामले का निष्पादन किया जा चुका है।
10- 10 लाख स्वीकृत
बिहार में ऑनलाइन भू लगान भुगतान की व्यवस्था के माध्यम से अबतक 29 लाख 43 हजार 141 भू लगान रसीद निर्गत किए गए हैं। जिससे करीब 60 करोड़ 83 लाख 65 हजार 750 रुपए की राजस्व की राशि प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 38 जिलों में हवाई फोटोग्राफी का कार्य संपन्न हो चुका है। मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि अब जमीन का नक्शा अंचलों में फ्री में मिलेगा। साथ ही कहा कि अब सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालों पर बुल्डोजर चलेगा। वहीं उन्होंने बताया कि 10- 10 लाख रुपए हर जिले के लिए स्वीकृत कर दिया गया है।