[Team Insider]: नालंदा में कथित जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इससे एक बार फिर शराबबंदी पर बहस छिड़ गई है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि शराबबंदी के कारण ही जहरीली शराब बिक रही है। गरीब आदमी इसे पीकर मर रहा है। इस कानून से सिर्फ गरीबों को परेशानी हो रही है और मुख्यमंत्री इस बात को नहीं समझ रहे। कहा जब केंद्र सरकार कृषि कानून वापस ले सकती है तो नीतीश कुमार शराबबंदी कानून वापस क्यों नहीं सकते?
शराबबंदी का गुजरात मॉडल लागू किया जाए
दानिश रिजवान ने कहा कि सूबे में शराबबंदी का गुजरात मॉडल लागू किया जाना चाहिए। यह मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई बार की गई है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी खुले तौर पर शराबबंदी का विरोध करते हैं। हम प्रवक्ता ने कहा कि एक बार शराबबंदी की सीमक्षा कर कानून में तत्काल बदलाव करने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : Up चुनाव: जमानत नहीं हुई तो जेल से लड़ना पड़ेगा चुनाव