बिहार में राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा दिए गए बयान पर विवाद छिड़ गया है। दिलीप जायसवाल ने लालू यादव को ‘फादर ऑफ क्राइम’ बताते हुए कहा था कि उन्हें इस नाम से एक पुरस्कार मिलना चाहिए। उनके इस बयान के बाद सियासी हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
बीजेपी के बयान पर समर्थन
बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने दिलीप जायसवाल के बयान का समर्थन करते हुए कहा, “लालू प्रसाद यादव को ‘फादर ऑफ क्राइम’ का पुरस्कार जरूर मिलना चाहिए। अगर इस अवार्ड का प्रावधान नहीं है, तो इसे संविधान में शामिल कर देना चाहिए। उन्होंने भारत के इतिहास को गंदा कर दिया है।” उन्होंने लालू यादव के शासनकाल को ‘जंगलराज’ का प्रतीक बताते हुए कहा कि उस समय के हालात को देखकर लोग आज भी डरते हैं।
JDU ने भी साधा निशाना
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी बीजेपी अध्यक्ष के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “सच कड़वा जरूर होता है। माननीय उच्च न्यायालय ने भी लालू-राबड़ी के शासनकाल को ‘जंगलराज’ कहा था। यदि अपराध के क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान के लिए कोई पुरस्कार दिया जाएगा, तो लालू प्रसाद यादव निश्चित रूप से उसके हकदार होंगे।”
राजद का तीखा पलटवार
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह ने बीजेपी और उसके नेताओं पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “क्राइम के ‘ग्रैंड फादर’ तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ही हैं। गुजरात में जो हुआ, वो क्रूरतापूर्ण था और मालेगांव जैसी घटनाएं रोंगटे खड़े कर देती हैं। अगर किसी को इस तरह का पुरस्कार मिलना चाहिए, तो वह भाजपा के नेताओं को मिलना चाहिए।”
क्या कहा था दिलीप जायसवाल ने?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, “लालू प्रसाद यादव अपराध के जनक हैं। उनके शासनकाल में 2005 तक जितने अपराध हुए, हम आज तक उसे समेट रहे हैं। अपराध का ऐसा राक्षस उन्होंने पैदा किया है, जिसे खत्म करना मुश्किल हो रहा है। जनता और मीडिया भी समझ चुकी है कि लालू यादव ही ‘फादर ऑफ क्राइम’ हैं। अगर कोई ऐसा अवार्ड होता, तो उन्हें और उनके परिवार को यह पुरस्कार दिया जाना चाहिए।”
सियासी हलचल तेज
इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में घमासान मच गया है। जहां बीजेपी और जेडीयू इस बयान को सही ठहरा रहे हैं, वहीं राजद इसे भाजपा की हताशा और राजनीतिक षड्यंत्र बता रही है। लालू यादव पर इस तीखे हमले के बाद राजद ने अपने नेताओं को सक्रिय कर दिया है, और अगले कुछ दिनों में इस मुद्दे पर और भी बयानबाजी होने की संभावना है।