बोचहां विधानसभा (Bochan assembly) की सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। सारी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा के साथ चुनावी मैदान में कूद पड़ी हैं। इस सीट को लेकर शुरू से ही सियासत गर्म है। आरजेडी के नेता रमई राम ने पार्टी छोड़ कर वीआईपी का दामन थाम लिया है। वहीं बोचहां सीट से रमई राम की बेटी को मुकेश सहनी की पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। वहीं हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि रमई राम के मामले के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि आरजेडी में लालू यादव का कार्यकाल बिल्कुल समाप्त हो गया है।
राजद पार्टी तेजस्वी यादव के सहारे
वहीं हम प्रवक्ता रिजवान ने कहा कि अब लालू की राजद पार्टी तेजस्वी यादव के सहारे चल रही है इसलिए लगातार आरजेडी बड़ें-बड़े नेताओं को बाहर कर रही है और जो कुछ नेता बचे हैं उनको भी कुछ दिनों में हटाया जाएगा। रिजवान ने कहा कि तेजस्वी यादव को पता है कि अगर पार्टी में वरिष्ठ नेता रहेंगे तो उनके हाथों में पार्टी का कमान दे दिया जाएगा। बता दें कि बोचहां विधानसभा सीट VIP विधायक मुसाफिर पासवान के मृत्यु के बाद से खाली पड़ी हुई है। जिस पर अब 12 अप्रैल को उपचुनाव हो रहा है।
बीजेपी ने बेबी कुमारी को अपना प्रत्याशी बनाया
चुनाव आयोग के मुताबिक 12 अप्रैल को मतदान किया जाएगा वहीं 16 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किये जाएंगे। 17 मार्च से नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है जो की 24 मार्च तक चलेगा. बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर तमाम राजनैतिक दलों में घमासान मचा हुआ है। सभी अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं बीजेपी ने बेबी कुमारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि मुकेश सहनी ने आरजेडी से VIP में आए पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता कुमारी को अपना प्रत्याशी बनाया हैवहीं आरजेडी ने पूर्व विधायक दिवंगत मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को अपना प्रत्याशी बनाया है।