केंद्रीय इस्पात मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा है की उनके और नीतीश कुमार के बीच कोई दूरिया नहीं है। वे दिल्ली कैबिनेट की बैठक मे शामिल होने आये थे और आज शाम लौट जायेंगे। मीडिया में जो खबरें आ रही हैं वो सब आधारहिन है। 30 मई तक नामांकन का समय है लेकिन मीडिया आज से ही परेशान है। आरसीपी सिंह से जब सवाल पूछा गया कि इतनी दूरियां कैसे बन गई आपके और सीएम नीतीश के बीच। जवाब में उन्होंने कहा कि किसने कहा कि मेरे और सीएम में दूरी है। राज्यसभा नोमिनेशन को लेकर कहा कि 24 से 31 तक तारीख है और अभी बहुत समय बाकी है। वहीं दिल्ली से पटना लौटने के संबंध में बताया कि आज ही शाम में पटना लौटने का कार्यक्रम है।
सीएम नीतीश का स्वभाव सबकी बात सुनने की
वहीं राज्यसभा में जदयू द्वारा एक और मौका दिए जाने को लेकर कहा कि यह तो मैं भविष्यवाणी नही कर सकता लेकिन मेरा काम है जो पद मिले उस पर रह कर काम करना। वहीं सीएम नीतीश से मिलने के सवाल पर कहा कि आखिर ऐसा सवाल आपलोग लाते कहाँ से हैं कि नीतीश से दूरी है मिलेंगे या नही मिलेंगे? बिना मतलब का लोग बिना आग का धुंआ निकाल रहे हैं। राज्यसभा जाने को लेकर अब आपके नाम की चर्चा नही हो रही के सवाल के जवाब में आरसीपी सिंह ने कहा कि चर्चा तो लोकतंत्र में होते रहती है। लोग अपनी-आपनी बात रखते हैं। सीएम नीतीश का स्वभाव सभी को पता है कि वह सभी लोग की बात सुनते हैं।
2025 तक एनडीए की सरकार
एक सवाल के जवाब में कि जदयू और राजद नजदीक आ रही है और आपका भी बीजेपी से नजदीकी है जवाब में कहा कि एक बार नहीं दर्जनों बार स्पष्ट किया है कि 2020 में विधानसभा का चुनाव हुआ। बीजेपी, जदयू, मांझी की पार्टी और मुकेश सहनी की पार्टी के बहुमत से सरकार बना। 2025 तक जनता ने एनडीए को चुना है इसलिए बीच में लोग पता नही कहाँ से कयास लगाते रहते हैं। जो कयास ऐसा लगा रहे हैं वह सिर्फ पतंग उड़ा रहे हैं। वहीं एक सवाल के जवाब में कि जदयू आपको राज्यसभा नहीं भेजेगी तो बीजेपी में शामिल हो जायेंगे कहा कि आप लोग सारे दिन कयास लगाते रहते हैं। आप लोग स्थिर रहिये। आज शाम पटना लौट रहा हूं।