सड़कों पर धार्मिक या अन्य कार्यक्रम को लेकर जीतनराम मांझी ने एक ट्विट किया है। इसके पहले 17 अप्रैल को पूर्व सीएम मांझी ने कहा था कि अब वक्त आ गया है जब देश में हर तरह के धार्मिक जूलूस पर रोक लगा दी जाए। धार्मिक जूलूसों के कारण देश की एकता और अखंडता खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। इसे तुरंत रोकना होगा। वहीं यूपी सरकार के फैसले कि सड़कों पर कोई धार्मिक या अन्य कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी फैसले का स्वागत किया है।
सड़कें यातायात के लिए ना कि आयोजन स्थल के लिए
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि मेरे सोंच को जमीन पर उतारने वाले यूपी सीएम योगी के निर्णय कि सड़कों पर कोई धार्मिक या अन्य कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी का स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने आगे लिखा है कि सड़कें यातायात के लिए है ना कि आयोजन स्थल के लिए। अगर सारे राज्य ऐसा करें तो विवाद कम हो जाएगा।
राज्यसभा सीट की मांग
बहरहाल पिछले दिनों पूर्व सीएम मांझी ने अपनी पार्टी के लिए राज्यसभा की एक सीट की मांग कर दी थी। जिसे लेकर एनडीए में उथल-पुथल होना लाजमी था। पूर्व सीएम मांझी ने मांग करते हुए कहा था कि आने वाले राज्यसभा चुनाव में NDA के घटक दल होने के नाते एक सीट उनके पार्टी को दी जाए। वहीं उन्होंने कहा कि अगर यह संभव नहीं तो विधान परिषद की एक सीट दी जाए। जीतन राम मांझी के द्वारा राज सभा की एक सीट की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा मांग करने में क्या दिक्कत है।
यह भी पढ़ें :- मांझी ने एनडीए को मुश्किल में डाला, राज्यसभा सीट पर अभी भी अड़े