पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से जुड़े 17 ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने आज सुबह छापा मारा है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले में की गई है। पटना स्थित राबड़ी आवास पर भी सीबीआई की टीम जांच-पड़ताल करने पहुंची।
सुबह से चल रही छापेमारी
लालू से संबंधित ठिकानों पर सुबह से छापेमारी चल रही है। लालू के रेल मंत्री रहते हुए टेंडर घोटाले से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। सीबीआई के अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालू की पत्नी राबड़ी देवी से भी पूछताछ कर रहे हैं। सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंचते ही गेट बंद करवा दिया। राबड़ी आवास के बाहर टीम की तीन गाड़ियां खड़ी हैं। इनमें से एक गाड़ी झारखंड नंबर की है।
इन स्थानों पर चल रही छापेमारी
लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के भोपाल, दिल्ली, पटना, गोपालगंज स्थित जगहों पर छापेमारी चल रही है। वहीं इस छापेमारी पर रोहनी आचार्या ने ट्विट करते हुए लिखा है कि छापेमारी तो बहाना है जातीय जनगणना के मुद्दे पर लालू जी को डराना है। वहीं खबर मिली है कि पटना के दानापुर में भी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के नाम पर छापेमारी चल रही है। बता दें कि वर्ष 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थें। दानापुर के महुआ में नौकरी देने के नाम पर जमीन दी गयी थी। दो घरों में सीबीआई जांच कर रही है। जमीन दे कर नौकरी देने की बात सामने आ रही है।
राबड़ी आवास पर वकील पहुंचे
सीबीआई की छापेमारी की जानकारी पर लालू परिवार के वकील वहां पहुंच चुके हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या राजद समर्थक भी राबड़ी आवास पहुंचे हैं। इसी बीच राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि इस छापेमारी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए संदेश है। उन्होंने कहा कि जदयू और राजद के बीच बढ़ती नजदीकी भाजपा को परेशान कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि छापेमारी के लिए चुना गया समय तो इसी बात का संदेश देता है।
बीजेपी की साजिश
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से जुड़े 15 ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने आज सुबह छापा मारा है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले में की गई है। पटना स्थित राबड़ी आवास पर भी सीबीआई की टीम जांच-पड़ताल करने पहुंची। वहीं इस रेड को लेकर राबड़ी यादव के भाई प्रभुनाथ यादव ने कहा कि बीजेपी बदले की भावना से यह करवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी घर पर ना तो तेजस्वी यादव हैं और ना ही लालू प्रसाद यादव। केवल राबड़ी देवी ने घर पर हैं ऐसे में सीबीआई द्वारा रेट की जा रही है यह सब बीजेपी की साजिश है। भारतीय जनता पार्टी परेशान करना चाहती है।
वहीं राजद विधायक मुकेश रोशन ने भी कहा कि राजद-जदयू के नजदीकियां बढ़ने पर शिवानंद तिवारी वाली ही बात कही। उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा का खेल कराया हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से ध्यान भटकाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।