तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से जातीय जनगणना को लेकर मुद्दा छेड़ दी है। जातीय जनगणना को लेकर इस बार तेजस्वी ने बीजेपी पर जम कर निशाना साधा है। बीजेपी बिहार में भले ही जातीय जनगणना का विरोध कर रही है लेकिन नीतीश कुमार इसके पक्ष में हैं। सीएम नीतीश के साथ तमाम दलों के नेता पीएम मोदी से भी मिल चुके हैं । इसके बावजूद भी जातीय जनगणना का आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
जातीय जनगणना के मुद्दे को हवा दे दी
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना के मुद्दे को हवा दे दी है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा घोर सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी है। बिहार विधानसभा से जातिगत जनगणना कराने का हमारा प्रस्ताव 2 बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है। लेकिन BJP और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने लिखित में जातिगत जनगणना कराने से मना कर दिया है। तेजस्वी ने ऐलान किया है कि यदि जातीय जनगणना नहीं हुआ तो बिहार में किसी प्रकार की भी जनगणना नहीं होने देंगे।
नीतीश कई बार कह चुके हैं कि जातीय जनगणना जरूर होगी
गौरतलब है कि हाल के समय से जातीय जनगणना को लेकर बार-बार मांग उठता रहा है। भले ही बिहार में बीजेपी इसका विरोध कर रही है लेकिन सीएम नीतीश कई बार कह चुके हैं कि जातीय जनगणना जरूर होगी। जिसे लेकर इस बार तेजस्वी ने नीतीश को छोड़ बीजेपी पर सीधे तौर पर निशाना साधा है। वहीं इफ्तार पार्टी के बाद सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव की नजदीकियां बढ़ी हैं और इफ्तार के बहाने दोनों कई बार मिल चुके हैं। जिसे लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है। लेकिन इस बार जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश पर कई बार निशाना साध चुके हैं।
सीएम नीतीश और तेजस्वी की मुलाक़ात
वहीं आज जातीय जनगणना नहीं शुरू होने को लेकर इस बार बीजेपी पर निशाना साधा है। बतातें चलें कि हाल के दिनों इफ्तार पार्टी के बहाने तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार की नजदीकियं बढ़ी है। दोनों नेताओं के बीच हाल के दिनों में कई बार मुलाकात हो चुकी है। सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव की लगातार मुलाकात को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में तमाम तरह के अटकलें लगाई जा रही है। इस बीच जातीय जनगणना पर सीएम नीतीश कुमार पर कई बार निशान साध चुके तेजस्वी यादव ने इस पार उन्हें कुछ नहीं कहा है।
बीजेपी पर निशाना
तेजस्वी यादव ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। बिहार के सभी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल पीएम मोदी से मिल चुके हैं पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि केन्द्र जातीय जन्गना नहीं करायेगी। जिसे लेकर सीएम नीतीश भी स्पस्ट कह चुके हैं कि राज्य अपने पैसे से जनगणना करायेगी।
यह भी पढ़ें :- तेजस्वी ने ठोंकी ताल, कोई माई का लाल हमें हरा नहीं सकता