बिहार के बीजेपी के नेता आए दिन यूपी में योगी सरकार (Yogi Sarkar) के दोबारा बनने पर यूपी मॉडल की मांग करने लगे हैं। जिसे लेकर बिहार की राजनीति में गर्माहट आ गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad) ने भी योगी मॉडल की बात कहने लगे हैं। जिससे अलग अलग मतलब निकाले जा रहे हैं। वहीं इसे लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंचे लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है।
बीजेपी के पास सीएम चेहरा नहीं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नही है। बता दें कि तेजस्वी यादव दिल्ली एम्स में भर्ती अपने पिता लालू यादव से मुलाक़ात कर पटना हवाई अड्डा पहुंचे थें। मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास सीएम फेस नही है। पत्रकारों ने जब सवाल पूछा कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार में योगी मॉडल लाने की बात की है। जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि इसका मतलब तो यही हुआ कि बीजेपी के लोग खुद को काबिल नहीं समझते हैं।
भाजपा ने आत्मसमर्पण कर दिया
तेजस्वी आगे कहा कि उपमुख्यमंत्री ने यह कह कर साबित कर दिया कि बिहार के किसी भी बीजेपी नेता में मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी कोटे से दो उपमुख्यमंत्री हैं, उसके बावजूद भी ऐसा बयान देकर भाजपा ने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं बिहार सरकार को जबरदस्त तरीके से घेरते हुए लचर कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सरकार केवल दिखावटी बनकर रह गई है। कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी-बड़ी बात होती हैं लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकलता। तेजस्वी ने कहा कि जब राज्य का मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी किसी के सुरक्षित होने का सवाल कहां बचता है।