बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक की तारीख तय हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के लिए 27 मई की तारीख तय की है। जिसके लिए सभी पार्टियों के नेताओं को फोन पर बैठक की जानकारी दी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है। सभी राजनीतिक दलों के लोगों से बात करें समय निर्धारित की जाएगी।
विमर्श चल रहा जल्द निर्णय
वहीं उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक पर सवाल किया गया तो मुख्यमंत्री सवाल से बचते हुए नजर आए। हालांकि उन्होंने कहा कि जो सरकार का निर्णय होगा वही हम सबों का निर्णय होगा। जातीय जनगणना में कहीं बीजेपी की वजह से देरी तो नहीं हो रही है इस सवाल को लेकर उप मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध ली। वहीं उन्होंने कहा कि विमर्श चल रहा है जल्द निर्णय लिया जाएगा।
भाजपा के लोग नही चाहते
वहीं पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा है कि आज हमें फ़ोन आया है की 27 मई को जातिगत जनगणना पर सर्वदलीय बैठक होगी। उन्होंने आगे कहा कि इसी दिन तय किया जाएगा कि जातीय जनगणना होगी। जो कि भाजपा के लोग नही चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसमें भाजपा किसी को डराने के लिए ऐसा किया है या किसी को प्रमोट करने के लिए किया है बस ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है आज हमें फ़ोन आया है की 27 मई को जातिगत जनगणना पर सर्वदलीय बैठक होगी। उन्होंने आगे कहा कि इसी दिन तय किया जाएगा कि जातीय जनगणना होगी। जो कि भाजपा के लोग नही चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसमें भाजपा किसी को डराने के लिए ऐसा किया है या किसी को प्रमोट करने के लिए किया है बस ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : जातिगत जनगणना पर सर्वदलीय बैठक की तिथि तय, मांझी ने बताया बीजेपी नही चाहती