2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है। चुनाव से एक साल पूर्व हीं पार्टी देश भर में मोदी सरकार के 9 वर्ष के कामों को जनता के बीच पहुंची रही है। इसी के तहत मोतिहारी में बीजेपी संयुक्त मोर्चा के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची। साथ में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद राधामोहन सिंह भी थे।
नीतीश के मोर्चे में किसी का सम्मान नहीं हो रहा
मोतिहारी के नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में राधामोहन सिंह ने विपक्षी मोर्चे को लेकर नीतीश कुमार पर चुप्पी तोड़ी। कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार विपक्षी मोर्चा बना रहे हैं दूसरी ओर उनके मोर्चे से दलित नेता भागने लगे हैं। जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी के इस्तीफे पर राधामोहन सिंह ने कहा कि नीतीश के मोर्चे में किसी का सम्मान नहीं हो रहा है। उपेंद्र कुशवाहा, आरसीपी सिंह और अब संतोष मांझी निकल गए हैं।
बिहार की जनता नीतीश कुमार को धोखा देगी
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि बीजेपी को बिहार में हर बार धोखा मिला है। नीतीश कुमार को सबसे कम सीट आया फिर भी मुख्यमंत्री बना दिया। बावजूद उन्होंने धोखा दिया। इस बार बिहार की जनता उनको धोखा देगी। साध्वी निरंजन ज्योति ने समाजवादी पार्टी के नेता सफीकु रहमान बर्क के बयान पर भी कटाक्ष किया। जिसमें बर्क ने कहा है कि 21 जून को होने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस को मदरसों में नहीं मनाया जाएगा। इस पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अब तो जरूर मदरसों में योग दिवस मनेगा। कोई नहीं रोक सकता।