बिहार के सरकारी स्कूलों में दुर्गा पूजा की छुट्टी को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। सरकार ने नवरात्र में 2 सरकारी छुट्टी दी है, लेकिन शिक्षकों की मांग है कि और छुट्टी दी जाये। इसको लेकर बिहार में सत्तारूढ़ दल की दो पार्टियों बीजेपी और जदयू के नेता के बीच तकरार बढ़ गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिक्षक के लिए अलग से छुट्टी की मांग की है।
नवरात्र पर्व में शिक्षकों को छुट्टी मिले इसके लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया X माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा है कि मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूं कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शिक्षकों को 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक छुट्टी दी जाए।
गिरिराज सिंह के इस पोस्ट के बाद जदयू ने भी पलटवार किया है। जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने सोशल मीडिया माध्यम से ही गिरिराज सिंह पर पटवार किया है। जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने एक्स पर लिखा, “मैं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी से पावन पर्व नवरात्र के अवसर पर उनसे अपनी निजी कोष से पटना सहित पूरे राज्य में फलाहार व्यवस्था करने की मांग करता हूं”।
दरअसल, बीजेपी के साथ गठबंधन में रहने के बावजूद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू धर्म को लेकर बयानबाजी करने से बचती रही है। न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ना ही उनकी पार्टी के नेता कभी किसी धर्म के बारे में खुलकर बयान देते हैं लेकिन सहयोगी दल बीजेपी के नेताओं के बयान को लेकर जेडीयू को भी फजीहत झेलनी पड़ती है।
छपरा में पिता ने 4 बेटियों के साथ की खु’दकुशी, बंद कमरे से मिलीं सड़ी ला’शें
जेडीयू लगातार इस बात को कहती रही है कि वह सभी धर्म और जाति का सम्मान करती है हालांकि बीजेपी के नेता अक्सर धर्म और हिंदू-मुस्लिम को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं। खासकर गिरिराज सिंह ऐसे बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दशहरा में शिक्षकों की छुट्टी बढ़ाने की मांग की थी, जिसपर जेडीयू ने तीखा पलटवार कर दिया है।