बिहार दिवस के खास मौके पर पटना स्थित गांधी मैदान में तीन दिवसीय समारोह की खुशी, अब गम में तब्दील हो चुकी है। आज तीन दिवसीय समारोह का अंतिम दिन है, जिसमें अचानक से इस कार्यक्रम में भाग लेने आए बच्चों की तबियत खराब होने का मामला सामने आया। जिसके बाद आनन फानन में बच्चों को PMCH भर्ती कराया गाया।
दोषी विभाग को मिले सजा
बता दें कि बिहार दिवस के दिन बिहार के सभी जिलों से आए कई बच्चों को सरकारी खाना खाने के कारण उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं यह मामला एक सियासती मुद्दा बनता दिख रहा है। इसी क्रम में बिहार विधान परिषद में भाजपा नेता संजय मयूख ने बताया कि मीडिया के जरिए मुझे पता चला की बच्चे बीमार है और सरकार ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है। जिन लोगों के कारण यह हुआ है उन लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। वहीं भाजपा के साथ सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने सरकार को मामले की छानबीन करने की मांग की और साथ ही कहा कि जो भी विभाग यहां दोषी है उन पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने इस मामले पर कहा कि इतने बड़े आयोजन में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गयी। इतनी बड़ी लापरवाही की गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए बच्चों के व्यवस्था में लापरवाही माफ़ी योग्य नहीं है। बच्चों के बीमार होने कि जवाबदेही तय होनी चाहिए। मुख्यमंत्री को ऐसे मामलों में जवाब देना चाहिए और इसके दोषियों पर ठोस कार्यवाही कर सजा देनी चाहिए।