मुरादाबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। कुंवर सर्वेश सिंह 2014 में चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे थे। फिर साल 2019 के चुनाव में हार मिली थी, लेकिन भाजपा ने उन पर भरोसा जताते हुए इस बार भी उन्हें टिकट दिया था। कुंवर सर्वेश सिंह दिल्ली एम्स में भर्ती थे। एम्स में हाल में उनका ऑपरेशन हुआ था। उनकी तबीयत खराब थी। इस नेता के निधन से भाजपा को बड़ा झटका लगा होगा। एक दिन पहले यानी 19 अप्रैल को ही मुरादाबाद में मतदान हुआ था। सीट पर समाजवादी पार्टी ने रुचि वीरा को मैदान में उतारा था। अब जब कुंवर सर्वेश सिंह के निधन से सवाल उठ रहा कि अब मुरादाबाद सीट पर क्या होगा?
चुनाव जीतने पर दोबारा होगा मतदान
चुनाव आयोग के नियम की मानें तो वोटिंग होने के बाद उम्मीदवार की मौत होने पर आयोग चुनाव परिणाम तक का इंतजार करता है। जिस उम्मीदवार की मौत होती है, अगर वह चुनाव जीतता है तो आयोग चुनाव को रद्द कर दोबारा मतदान कराता है। मृतक उम्मीदवार चुनाव हारता है तो जिस उम्मीदवार को चुनाव में जीत मिलती है, उसे विजेता माना जाता है।