भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन के महत्वपूर्ण निर्णयों और प्रगतिशील उपलब्धियों के रहे हैं।मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में देश की बाहरी, आंतरिक सुरक्षा एवं रक्षा प्रणाली को मज़बूत कर के एक सुरक्षित भारत बनाने में मोदी सरकार ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।
वहीं, कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश के हित में बनाई गई योजनाएं परियोजनाएं विकसित भारत के महत्वपूर्ण उपलब्धियों को दर्शाता हैं। आज मोदी सरकार में एक करोड़ से अधिक लखपति दीदी प्रतिवर्ष एक लाख रूपए सालाना कमा रही हैं। मोदी सरकार के पिछले 10 साल में देश के 60 करोड़ गरीबों को घर, शौचालय, गैस, पीने का पानी, बिजली, 5 किलो अनाज और 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम किया है। मोदी सरकार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त के तहत 9.50 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रूपए वितरित किए गए हैं। अभी तक कुल 12 करोड़ 33 लाख किसानों को 3 लाख करोड़ रूपए वितरित किए गए हैं। खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी बढ़ाया गया है और तो और मोदी सरकार ने पिछली सरकार की तुलना में कई गुना ज़्यादा एमएसपी पर खरीद की है जो यह बताती है कि मोदी सरकार किसानों के हितों के लिए समर्पित है।
अरविन्द ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा टैक्स राहत के तहत 7 लाख तक की आय पर मध्यम वर्ग के राहत के लिए कोई आयकर नहीं लगेगा। वहीं मोदी सरकार में वन रैंक वन पेंशन का तीसरा संस्करण भी लागू कर दिया गया है और तो और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत शहरी आवास योजना के अंतर्गत एक करोड़ और ग्रामीण आवास योजना के तहत 2 करोड़ घर स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ढाई लाख से ज्यादा घरों में सौर ऊर्जा पहुंच चुकी है। इस अनूठी योजना के माध्यम से मध्यम वर्ग के परिवारों का बिजली का बिल तो कम होता ही है, साथ ही सौर ऊर्जा के लक्ष्य की पूर्ति में भी योगदान मिलता है।