बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। खास कर धर्म को लेकर उनका बयान विवाद का रूप ले लेता हैं। पहले जहां रामचरितमानस मानस पर दिए बयान ने सुर्खियां बटोरी थी, वहीं उसके बाद मुस्लिम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब को मर्यादा पुरुषोतम बता दिया। ये विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि उन्होंने भगवान राम पर दिए बयान को लेकर चर्चा में आ गए। शिक्षा मंत्री ने बयान देते हुए कहा था कि भगवान राम उनके सपने में आए थे, और उन्होंने कहा था कि लोग उन्हें बेच रहे है। जिसपर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा है कि शिक्षा मंत्री पागल हो गया है, उसका इलाज कराओ।
“बिना विवादित बयान दिए शिक्षा मंत्री का खाना नहीं पचता”
शिक्षा मंत्री के भगवान राम को लेकर दिए बयान पर वार-पलटवार शुरु हो गया है। बीजेपी के पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने पलटवार करते हुए कहा कि चंद्रशेखर का विवाद से पुराना रिश्ता है। हमें लगता है कि जब तक वो कोई विवादित बयान नहीं देते है तब तक उनका खाना नही पचता है। जब शिक्षा मंत्री भगवान को सपने में आने की बात करते है तो, बता दें कि रात में हमारे भी सपने में कृष्ण भगवान आए और बोले चंद्रशेखर तुम्हारा पड़ोसी है वह पागल हो गया है। उसका इलाज क्यूं नहीं करवाते हो। उसको जाकर कांके में इलाज कराओ या फिर उसकी पार्टी राजद, जदयू एवं गठबंधन के लोगों से बोलो उससे भी नही होता है तो चंदा लेकर इसका इलाज करवाओ। इसे कांके में भर्ती कराओ, तब जाकर यह ठीक होगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है उन्हे बिना भर्ती करवाए उनका कोई इलाज नहीं है, इसलिए उन्हें भर्ती करवाना ही पड़ेगा।