“भगवान राम को अपना उम्मीदवार घोषित करेगी बीजेपी “, उक्त कथन है शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का। राउत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन का राजनीतिकरण किया जा रहा है। राम मंदिर के अभिषेक समारोह के निमंत्रण पर सवालों का जवाब देते हुए शिवसेना (UBT) नेता ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “अब, केवल एक चीज बची है कि बीजेपी घोषणा करेगी कि भगवान राम चुनाव के लिए उनके उम्मीदवार होंगे।” शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कुछ दिन पहले भी बीजेपी पर निशाना साधा था और कहा था कि राम मंदिर के बहाने ये अपनी राजनीति को चमकाना चाहते हैं।
संजय राउत का ओवैसी पर भी हमला
संजय राउत ने ओवैसी को भी लपेटे में लिया है। ओवैसी द्वारा हाल में मंदिर- मस्जिद को लेकर दिए गए विवादित बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह डर फैलाने की राजनीति है। वे लोगों में भय व्याप्त करने की कोशिश न करें। अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, इसका ये कतई मतलब नहीं कि दूसरे समुदायों के सारे धार्मिक स्थलों को छीनकर वहां मंदिर बना दिया जायेगा। फालतू बातों को तूल न ही दिया जाए। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पूर्व ये बयान दिया था कि 500 सालों से जिस मस्जिद में पर हम कुरान पढ़ते आ रहे थे, उसे शहीद कर वहां मंदिर बनाया गया है। दिल्ली की सुनहरी मस्जिद को भी हटाया जा रहा है। ऐसी कई मस्जिदों को ढाने की साजिश चल रही है। हमारे नौजवानों को इस शाजिस को समझना होगा और एक होकर इनके खिआफ लडना होगा।
कौन होगा I.N.D.I.A. का संयोजक, क्या कहा संजय राउत ने
संजय राउत ने सोमवार को कहा कि फिलहाल I.N.D.I.A. के संयोजक या अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए कोई बैठक नहीं हुई है। देखा जाये तो लोकसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है। वैसे इंडी गठबंधन की सदस्य पार्टियों की 19 दिसंबर 2023 को बैठक हुई थी। जिसमे जल्द से जल्द सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने का फैसला किया था। बैठक में ममता बनर्जी सहित कुछ नेताओं ने गठबंधन के प्रधान मंत्री पद के चेहरे के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी प्रस्तावित किया था। लेकिन कांग्रेस प्रमुख ने कहा था कि पहले जीतना महत्वपूर्ण है और नेतृत्व का मुद्दा उसके बाद हो सकता है। इसका निर्णय लोकतांत्रिक तरीके से होगा।.