उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में हुए चुनाव के रुझान आना शुरू हो गए हैं। त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है तो मेघालय में एनपीपी आगे चल रही है। वहीं नगालैंड में भाजपा गठबंधन को बढ़त मिलता दिख रहा है। मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है।
मेघालय के रुझानों में कौन आगे
भाजपा-11
कांग्रेस-06
एनपीपी-26
अन्य-12
नगालैंड के रुझानों में कौन आगे
भाजपा+-36
कांग्रेस-02
एनपीएफ-07
टीएमसी-00
अन्य -13
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
त्रिपुरा के रुझानों में कौन आगे
भाजपा+-40
कांग्रेस+-05
टीएमपी-05