बिहार में अपराधियों का बोलबाला बढ़ता ही जा रही है। हर रोज ह’त्या लूट जैसी घटनाएं हो रही है। प्रशासन इस पर रोक लगाने में पूरी तरह नाकाम है। आम इंसान तो डर के साए में है ही पुलिस भी अपराधियों के चंगुल से बच नहीं पा रही है। लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर जब मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कहां अपराध बढ़ रहा है ग्राफ देखिए बाकि जगह से कितना कम है। सरकार का भी कहना है कि अपराधिक घटना पर लगाम लगाने से बेहतर है कि दूसरे जगह से तुलना करें। अगर कम है तो खुश हो जाए। वहीं बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी लगातार महागठबंधन पर हमलावर है। बीजेपी नेता ने पत्रकार की ह’त्या को लेकर कहा कि नीतीश कुमार को एक ऐसा चश्मा देना पड़ेगा, जिससे बिहार में हो रहे अपराध उन्हें दिखाई दे।
कल CM नीतीश बोले-बिहार में नहीं घट रही आपराधिक घटना, आज अररिया में पत्रकार की ह’त्या
पत्रकार की ह’त्या पर सम्राट का बयान
अररिया में पत्रकार की ह’त्या को लेकर सियासी हलचल तेज है। विपक्षी पार्टी लगातार बिहार सरकार पर हमलावर है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी इस घटना को निंदनीय बताया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार में अब थानेदार के बाद पत्रकारों की ह’त्या भी शुरू हो गई है। विमल यादव अपने सरपंच भाई की ह’त्या के गवाह भी थे। पुलिस उन्हें सुरक्षा देने में विफल रही।
उन्होंने कहा कि बिहार में थानेदार और पत्रकार की ह’त्या हो रही है। गौ तस्कर, बालू माफिया, शराब माफिया और गुंडों का राज बिहार में स्थापित हो गया है और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली और मुंबई घूम रहे हैं। उनको बिहार में हो रहे अपराध नहीं दिख रहा है । सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी की तरफ से एक ऐसा चश्मा देना पड़ेगा, जिससे बिहार में हो रहे अपराध उन्हें दिखाई दे।