गोवा में लगातार 40 सीटों के लिए रुझान आ रहे है जिसके अनुसार, गोवा (Goa) में भाजपा को 17 सीट मिली है और कांग्रेस को 12 मिली है। जबकि टीएमसी को 4 ,आप को 2 और अन्य को 5 सीटें मिली है। जहां 40 विधानसभा क्षेत्रों वाले गोवा में कई हाई-प्रोफाइल सीटें हैं। वहीं भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) एक सीट और आम आदमी पार्टी (AAP) दो सीट से आगे बढ़ रही हैं, जबकि पांच सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं।
भाजपा कार्यकार्ताओं में खुशी
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मुख्यमंत्री और भाजपा नेता प्रमोद सावंत सांखालिम निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेश सगलानी से पीछे चल रहे हैं। वहीं गोवा के भाजपा मुख्यालय के बाहर का नजारा ही कुछ और है। भाजपा कार्यकार्ताओं कि खुशी चालक रही है और हो भाजपा लगातार पांच में से चार राज्यों में बढ़त बनाए हुए है। जिसमें गोवा भी शामिल है।