1 जून को लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण है। हालांकि अभी भी पक्ष विपक्ष देश में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है।एनडीए के तमाम नेता जहां बिहार में 40 और देश में 400 पार का नारा लगा रहे हैं। वहीं इंडी गठबंधन इस बार अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। इस बीच भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी मंगल पांडेय का बयान सामने आया है। मंगल पांडे ने बिहार में 40 सीटों पर जीत का दावा करते हुए देश में 400 का आंकड़ा पार करने का दावा करते हुए राजद पर जोरदार हमला बोला है। मंगल पांडे ने कहा कि लालू परिवार को जनता से कोई लेना देना नहीं है बिहार में रोजगार एनडीए ने दिया है और आगे भी देते रहेंगे, अब जनता बिहार में दोबारा जंगलराज नहीं आने देगी।
बिहार में आज थम जाएगा सातवें चरण का चुनावी प्रचार, 8 सीटों पर 134 प्रत्याशी मैदान में
बंगाल में 32 सीटे जीतेगी भाजपा
मंगल पांडे ने आगे कहा कि मोदीजी व भाजपा के पक्ष में लहर है ममता बनर्जी के खिलाफ गुस्सा बंगाल के लोगों के मन में है संदेशखाली की घटनाओं को मातओं और बहनों ने देखा है, बंगाल में युवा पलायन कर रहे हैं, उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। उद्योग बंद हो गए हैं, विकास ठहर गया है केवल लूट तंत्र, अपराध व अपराधी दिख रहे हैं। इस बार लोगों का गुस्सा वोटिंग मशीन में ममता बनर्जी को हराने के रूप में दिखाई देगी। हिंसामुक्त व विकासशील सरकार बनाने के लिए मोदीजी को जनता वोट दे रही है इस बार बंगाल में 42 में से 30 से अधिक सीटों पर भाजपा चुनाव जीत रही है।