भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इस दौरान बीजेपी की तरफ से कई नए चेहरों को मौका मिला है। तो वहीं, कई भरोसेमंद चेहरों का टिकट भी काट लिया गया है। इस कड़ी में बीजेपी ने झारखंड के दो सीटिंग सांसदों का पत्ता साफ कर दिया है। इन में हजारीबाग से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और लोहरदगा सीट से सांसद सुदर्शन भगत शामिल है।
बता दें कि सांसद जयंत सिन्हा ने पहले ही भाजपा आलाकमान को पत्र लिखकर राजनीति से अलविदा कहने का एलान किया था। जिसके बाद पार्टी ने हजारीबाग सीट से मनीष कुमार जायसवाल को मौका दिया है। वहीं, लोहरदगा से सुदर्शन भगत की जगह समीर उरांव को मौका देकर बीजेपी ने बड़ा खेल खेला है। इधर, कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुई सांसद गीता कोड़ा को भी बीजेपी मौके देने वाली है। इधर, पार्टी ने निशिकांत दूबे, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन मुंडा समेत झारखंड के अपने दूसरे सांसदों पर भरोसा जताया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को खूंटी संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब हो कि शनिवार को बीजेपी द्वारा जारी लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीट शामिल है।