लाठीचार्ज के विरोध में बीजेपी ने राजभवन मार्च किया। सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा नेता राजभवन के अंदर गए हैं। बीजेपी नेता राज्यपाल को कल हुए लाठीचार्ज और बीजेपी कार्यकर्ता की मौत को लेकर ज्ञापन सौंपा। बीजेपी सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रही है। बीजेपी नेता के साथ हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी और लोजपा सांसद प्रिंस राज भी राजभवन गए।
न्यायिक जांच या सीबीआई जांच कराई जाए
राज्यपाल से मुलाकात के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कार्यकर्ता की मौत हुई है इसकी न्यायिक जांच या सीबीआई जांच कराई जाए। राज्य सरकार की मंशा भ्रष्टाचारियों को बचाने की है। ये अपराध और भ्रष्टाचार को दबाने और छुपाने में जुट गए हैं। तारकिशोर प्रसाद ने कहा राज्यपाल ने हमारी बातें सुनी है। हमने अपनी मांग रखी कि मामले की न्यायिक जांच कराई जाए।