मंगलवार को बिहार विधानसभा का सत्र शुरुआत के साथ ही काफी हंगामेदार रहा। पहले किशनगंज मामले को लेकर सदन के अंदर भाजपा ने हंगामा किया उसके बाद सदन के बाहर भी तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी दल के तरफ से जोरदार हंगामा किया गया। इस बीच अब बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बड़ी घटना होने से बच गया। प्रश्न कर रहे भाजपा विधायक लखिन्द्र पासवान ने माइक तोड़ दिया। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान मामला काफी बढ़ गया। स्थिति इतनी खराब हो गई कि सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
विवाद बढ़ा तो स्पीकर ने स्थगित की कार्यवाही
स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सदस्य लखिन्द्र पासवान ने गलत किया। उन्होंने माइक तोड़ दिया है। इस पर उचित कार्रवाई की जायेगी। इस पर विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जवाब दिया और कहा कि सत्ता पक्ष की तरफ से अपशब्दों और गाली की भाषा का प्रयोग किया गया है। विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस दौरान राजद और भाजपा सदस्य आमने-सामने खड़े थे। विवाद बढ़ता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी।