बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं और पूर्व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने के बाद उनके खिलाफ लगातार विपक्षी हमलावर है। अब सीएम को लेकर भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने भी नीतीश पर हमला बोला है। इंजीनियर शैलेंद्र ने सीएम नीतीश को लेकर कहा कि उनका दिमागी संतुलन खो गया है। सदन में नीतीश कुमार जिस तरह की बात कर रहे थे पागलपन का दौरा जिसे पड़ता है वह उस तरह की बातें करता है।वह पूर्णरूपेण पागल हो चुके हैं।
नीतीश के ‘बोलने’ के खिलाफ, आज ‘चुप’ रहेंगे मांझी
“नीतीश को जहर दिया जा रहा”
इंजीनियर शैलेंद्र ने आगे कहा कि जब नीतीश भाजपा में थे तो उन्हें बिहार का सीएम नीतीश कुमार के नाम से जाना जाता था लेकिन जब से राजद गठबंधन में गये तब से वो पागल हो गये हैं। मुझे शंका है कि राजद के लोग कहीं ना कहीं खाने में जहर दे रहे हैं ताकि उनका दिमाग खराब हो जाए और प्रधानमंत्री बनने का सपना जो नीतीश कुमार देख रहे हैं वो खत्म हो जाए।
इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सदन में अपनी बात रख रहे थे उन्होंने कहा कि जो आरक्षण का प्रावधान किये हैं आप क्या उसकी समीक्षा आपने दस साल में किये हैं ऐसे में क्या गारंटी है कि दलित को आरक्षण दिये हैं वो फुलफील करेंगे। सदन के अंदर अपनी बात जीतनराम मांझी कर ही रहे थे तभी नीतीश कुमार भड़क गये। ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार के खाने में जहर दिया जा रहा है जिसके कारण उनका दिमाग खराब हो रहा है।