[Team Insider]: भाजपा (BJP) के बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह (MLA Surendra Singh) ने कहा कि एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asudin Owaisi) आज के भारत में मुहम्मद अली जिन्ना के विचार का प्रतिनिधित्व करते हैं। ओवैसी पर तीखी टिप्पणी करते हुए सिंह ने एआईएमआईएम नेता पर देश को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया और उन्हें औरंगजेब की संतान बताया। उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक (UP Politics) ने कहा कि ओवैसी औरंगजेब की संतान की तरह हैं–नए जमाने का औरंगजेब।
जिसपर आयकर छापा मारा गया वह सपा नेता का करीबी
पीयूष जैन के परिसरों पर आयकर छापों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति पर छापा मारा गया वह सपा नेताओं का कुबेर था। कानपुर और कन्नौज में व्यापारियों पर आईटी छापे का जिक्र करते हुए, भाजपा विधायक ने कहा कि सपा नेतृत्व गर्मी महसूस कर रहा है क्योंकि उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के दौरान विपक्षी दल की मदद के लिए नकदी जमा कर दी थी।
पहले भी भाजपा विधायक ने की हैं विवादास्पद टिप्पणियां
विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए जाने जाने वाले सिंह ने पहले एआईएमआईएम प्रमुख को “राजनीतिक आतंकवादी” कहा था और उन पर समाज को भड़काने और तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। सिंह ने कहा था कि ओवैसी एक राजनीतिक आतंकवादी हैं। उनका इरादा समाज को भड़काने और तोड़ने का है। असदुद्दीन ओवैसी ने घोषणा की है कि एआईएमआईएम यूपी चुनाव लड़ेगी। AIMIM सुप्रीमो आगामी चुनावों को देखते हुए अपनी पार्टी के लिए आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे हैं। ओवैसी ने हाल ही में महिलाओं के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए इसे ‘हास्यास्पद’ करार दिया था।