बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर निकले है। जहां वह लोगों के बीज जाकर चुनावी हुंकार भर रहे है। इस बीच उनकी इस यात्रा पर विपक्ष द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है। ऐसे में इस बार बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने उन पर निशाना साधा है।
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि तेजस्वी यादव जल्द जेल जाने वाले है। विधानसभा में सीएम नीतीश जी ने साफ कह दिया है कि जो भी 17 महीने में लूटा गया है, उसका हिसाब होगा। हर फाइल और हर विभाग की जांच होगी। ऐसे में वह जेल जाने के पहले जनता के बीच जाकर बस नाटक कर रहे है। वह घूम-घूमकर जनता का दर्द सुनने का नाटक कर रहे हैं। वह जेल जाने से डर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जान और समझ रही है कि कौन क्या काम करने वाला है। तेजस्वी सिर्फ जनता के बीच जाकर उन्हें भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि ऐसा होने वाला नहीं।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश जी एनडीए में वापस आ गए है। हर कोई यह बात जानता है कि जब-जब एनडीए सरकार में रही, विकास कार्यों को नई उचाई दी गई। लेकिन जब-जब राजद सरकार में आती है, लूटने का काम करती है। जंगलराज फैलाने का काम करती है। जब इस बात को समझ गई है और वे आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एक-एक चीज का हिसाब लेगी।