बिहार में चल रहे हैं राजनीतिक हलचल के बीच भाजपा विधायक ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लालू की तुलना “बैल” से कर दी है। वह भी एक ऐसे “बैल” से जिसे कसाई भी अपने साथ नहीं ले जाता है। BJP विधायक शैलेंद्र ने भागलपुर में शुक्रवार को लालू पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एक ऐसा भी बैल होता है, जिसे आखिर में कसाई भी नहीं ले जाता है। ये लोग वैसे ही बैल हो गए हैं।
दरअसल, लालू यादव ने गुरुवार को कहा था कि ‘नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। नीतीश अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे, ले लेंगे साथ। वो साथ आएं, मिलकर काम करें। हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे। ‘ इसके बाद से ही बिहार की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। इधर, CM नीतीश भी गुरुवार को महागठबंधन में शामिल होने के मीडिया के सवाल को टाल गए। जिसके बाद से मामला काफी बढ़ गया है।
ऐसे में आज बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने लालू यादव पर खुलकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव को अब डर समा गया है कि 2010 वाली स्थिति होने वाली है। कार्यकर्ता को भी डर सताने लगा कि सत्ता में अब महागठबंधन नहीं आएगी, इसलिए लालू यादव उन्हें दिग्भ्रमित करने के लिए ये सब बयान दे रहे हैं। राजद को नीतीश ने दो बार सत्ता से बाहर किया है। राजद के कारनामे के कारण उन्होंने ऐसा किया। लालू यादव और तेजस्वी के अलग-अलग बयान से साफ है कि पिता-बेटे में मेल नहीं है।