गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election) होने वाले है। वहीं वोटों की गणना 10 मार्च को होनी है। ऐसे में भाजपा स्टार प्रचारक मैदान में आ चुके है। जहां आज, 9 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दिन की शुरुआत मयेम विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3.30 बजे घर-घर प्रचार के साथ की और उसके बाद शाम 4.25 बजे बिचोलिम विधानसभा क्षेत्र में घर-घर प्रचार अभियान के लिए रावना हो गए। आज वह भाजपा उम्मीदवारों प्रेमेंद्र शेत और राजेश पाटनेकर के लिए प्रचार कर रहे थे।
गृह मंत्री चुनाव के तरफ केंद्रित
केंद्रीय गृह मंत्री शाम 4.50 बजे बिचोलिम में ज़ांटे हॉल के ओपन स्पेस में एक जनसभा को संबोधित किया। साथ ही शाम 6.50 बजे बोडके ग्राउंड, सखाली बाजार में एक जनसभा के साथ अपने अभियान का समापन करेंगे। इस मौके पर शाह के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि सावंत सांकेलिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
राजनाथ सिंह, दक्षिण गोवा में कर रहे प्रचार
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दक्षिण गोवा में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे है। बता दें कि उनकी यात्रा शाम 4.00 बजे महालसा मंदिर, मर्दोल-पोंडा और दर्शन के बाद हुई। वहीं शाम 5.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक पोंडा बस स्टैंड पर और शाम सात बजे से आठ बजे तक वास्को में नगर पालिका के पास जनसभा करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने पोंडा विधानसभा क्षेत्र से रवि नाइक और वास्को विधानसभा क्षेत्र से कृष्णा साल्कर को टिकट दिया है। यहां मतदाताओं को लुभाने का और अपनी ओर करने का खेल बड़ी ही सावधानी से खेला जा रहा है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा की आखिर इस चुनाव में बाजी कौन मारता है ?