VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी को नीतीश मंत्रिमंडल से बाहर निकालने के बाद, सियासी गल्यारों में खूब उथल पुथल मची। जिसमें पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने जमकर बयानबाजी की। इसी क्रम में आज एक बार फिर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीआईपी सुप्रीमों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में मछुआरा सहयोग समिति के लिए जो फैसले मुकेश सहनी ने मंत्री रहते हुए 15 मार्च को लिया था, उससे मछुआरों को काफी मुश्किल होगी। जिसे जल्द बदला जाएगा और पहले जो नियम लागु किए गए थे, उसी के अनुसार राज्य में मछुआरा सहयोग समिति चलेगी।
मुकेश सहनी ने लिए गलत फैसले : संजय जसवाल
बता दें कि संजय जायसवाल ने बताया कि मंत्री रहते हुए मुकेश सहनी ने मछुआरा सहयोग समिति को लेकर जो फैसले किए थे। वह बहुत थे और शुरू से ही भाजपा ने इसका विरोध किया है। फिलहाल उपमुख्यमंत्री के पास ही पशुपालन विभाग का प्रभार है और हम चाहते है कि पहले का जो नियम था, उसी के मुताबिक राज्य में मछुआरा सहयोग समिति चले। जिससे मछुआरा समाज को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
इसलिए हुए थे मंत्रिमंडल से बाहर
दरअसल मुकेश सहनी को उत्तर प्रदेश चुनाव, मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट पर उपचुनाव और 24 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव में VIP पार्टी का अकेले उम्मीदवार उतारने की वजह से एनडीए और बिहार मंत्रिमंडल से बाहर निकला गया है। वहीं सन ऑफ मलाह के हटने के बाद पशुपालन एवं मत्स्य विभाग का कार्यभार डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के कंधे पर है।