जमीन विवाद में बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा दलित बस्ती में आग लगाये जाने की घटना पर राजनीति तेज है। विपक्ष लगातार बीजेपी और नीतीश सरकार (Nitish Goverment) पर हमलावार है। घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है, वहीं राजद ने इशारों-इशारों में कैबिनेट मंत्री जीतनराम मांझी और चिराग पासवान को निशाने पर लिया है। बता दें कि नवादा की घटना पर अभी तक सत्ता पक्ष के किसी नेता का बयान सामने नहीं आया है।
‘दलित विरोधियों की गठबंधन सरकार…’ नवादा की घटना पर अब लालू की बेटी हुई फायर
तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, बिहार में आपकी डबल इंजन पॉवर्ड सरकार में दलितों के घर जला दिए गए है। यह भारत देश की ही घटना है। कृपया इस मंगलराज पर दो शब्द तो कह दिजीए कि यह सब प्रभु की मर्जी से हो रहा है इसपर NDA के बड़बोले शक्तिशाली नेताओं का कोई वश नहीं है।
यह भी बता दीजिये कि बिहार में तीसरे नंबर की पार्टी के मुख्यमंत्री ने महीनों से बोलना बंद कर रखा है। वो ना मीडिया से बात करते है और ना ही पब्लिक से? वो जो भी बोलते है वो अधिकारियों का ही लिखा हुआ बोलते है क्योंकि जब वह स्वयं का बोलते है तो कहीं से कहीं और कुछ से कुछ बोलने लग जाते हैं। शायद इसलिए ही यह पाबंदी लगायी गयी है। NDA को बिहार की नहीं बल्कि अपराधियों की चिंता है।
वहीं राजद के एक्स हैंडल से जीतनराम मांझी और चिराग पासवान को निशाने पर लेते हुए लिखा गया है कि कौन प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के ज्यादा तलवे चाटेगा, इसी प्रतिस्पर्धा में व्यस्त बिहार से दो अनुसूचित जाति वर्ग के मा॰ कैबिनेट मंत्रियों ने दलितों के घर जलाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया तक नहीं दी है? संविधान बदलने के लिए “एक देश-एक चुनाव” पर कल सबसे पहले प्री-रिकार्डेड वीडियो डाल रहे थे लेकिन इस भयावह घटना पर चुप है। नागपुर से आदेश आएगा तब इनकी जुबान खुलेगी? बहुजनों की एकता में दरार पैदा करनी हो तभी ऐसे अवैचारिक लोगों का बीजेपी/RSS इस्तेमाल करती है, इस पर बेचारे वो क्या ही बोलेंगे?