[Team Insider]: उत्तरप्रदेश चुनाव (UP Election) से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कैबिनेट से इस्तीफे के बाद साइकिल की सवारी करने सपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ दिया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा ”सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!” अखिलेश यादव ने लिखा सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा। बाइस में बदलाव होगा।
भाजपा से हुआ मोहभंग
बता दें कि भाजपा से पहले मौर्य बहुजन समाज पार्टी में थे। बीएसपी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। 17वीं विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही मौर्य बेचैन थे। मंगलवार को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से उन्होंने इस्तीफा दे दिया। स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है।
दो और मंत्री दे सकतें हैं इस्तीफा
स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा भाजपा सरकार में मंत्री धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान भी अपना इस्तीफा दे सकते हैं। ये दोनों ही नेता मौर्य के खेमें के माने जाते हैं। दरअसल, अखिलेश यादव व्यक्तिगत तौर पर स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ संपर्क में थे। मौर्य भी पिछले कई दिनों से अखिलेश के संपर्क में थे।
भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा के पास मौर्य के इस्तीफे की कॉपी
बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा के पास मौर्य का हार्ड कॉपी वाला इस्तीफा है। उन्होंने कहा कि मेरे पास स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की हार्ड कॉपी है। हम उसे जमा करेंगे। उन्होंने खुद के इस्तीफा देने के सवाल पर कह कि वे इस पर विचार करेंगे। इसके बाद लिया जाने वाला फैसला…आपको पता चल जाएगा 14 जनवरी को पता चल जाएगा।