राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह के अच्छे दिन आ गए है। लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई बिहार की दो लोकसभा सीट में से एक सीट पर उपेंद्र कुशवाह का नाम पहले से ही फाइनल था। ऐसे में अब दूसरी सीट पर किसका नाम आयेगा इसको लेकर सभी की नज़र टिकी हुई है। JDU अपने कोटे से किसे राज्यसभा भेजती है ये देखने लायक होगा।
दरअसल, इस साल काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी गायक पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण उपेंद्र कुशवाहा सीपीआई-माले के राजाराम सिंह कुशवाहा से चुनाव हार गए। ऐसे में उनके हारने के बाद से ही विपक्षी पार्टी लगातार भाजपा पर खेल करने का आरोप लगा रही थी। लेकिन भाजपा ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर अपना भरोसा जताया और अब उनके संसद जाने का टाइम आ गया है। चुनाव आयोग ने राज्यसभा में बिहार की दो सीटों के लिए उप-चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विवेक ठाकुर ने नवादा और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की मीसा भारती ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से जीत के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। आयोग ने नौ राज्यों की कुल 12 खाली सीटों पर अलग-अलग उप-चुनाव कराने की अगला घोषणा की है। अलग चुनाव होने से एनडीए को दोनों सीट जीतने लेख V कोई मुश्किल नहीं होगी। 14 अगस्त से नॉमिनेशन शुरू होगा और 27 अगस्त तक नाम वापस होगा। वोटिंग की नौबत आई तो 3 सितंबर को सात घंटे वोटिंग होगी और शाम 5 बजे मतगणना के बाद नतीजे घोषित हो जाएंगे।