बिहार में अगले साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। इस बीच सभी पार्टी अपना-अपना एजेंडा तलाशने में जुट गयी है। तेजस्वी यात्रा के जरिए एजेंडा खोजने वाले है, तो BJP एक बार फिर से लालू के कार्यकाल को जंगलराज बता विधानसभा का एजेंडा बनाने में लग गयी है। इसके लिए पार्टी के हर नेता अपने बयान में लालू और उनके परिवार को ही टार्गेट पर लेने लगे है।
दरअसल, बिहार में अपराध चाहे कहीं भी हो उसके तार को राजद से जोड़ने में BJP अब माहिर होते जा रही है। इस बीच एक बार फिर से भाजपा ने पुराने एजेंडे को दोहराने की ठान ली है। भाजपा के कई नेता एक-एक कर राज्य में बढ़ते अपराध का ठिकड़ा लालू परिवार पर फोड़ने लगे है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे है।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कहना है कि अपराधियों व बाहुबलियों से राजद को कभी परहेज नहीं रहा है। जिस दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष (लालू प्रसाद) ही सजायाफ्ता हो, उसे भला अपराधियों से गुरेज कैसे हो सकता है! वहीं, सम्राट चौधरी का कहना है कि नवादा कांड में आरोपियों के हर राजद से जुड़े है। कांड के पीछे राजद के लोगों की संलिप्तता के सुराग मिल रहे हैं और वही लोग गरीबों को डराने और अपमानित करने में लगे हैं। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 28 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की और 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।