भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने लालू राज पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जहां राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव जी के शासनकाल में बिहार बीमार एवं पिछड़ा राज्य बनकर रह गया था, वहीं आज एनडीए सरकार के शासनकाल में बिहार अग्रणी और विकसित राज्य बन रहा है। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं में बिहार अव्वल बन रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत आइजीआइएमएस (IGIMS) में बहाल हुई (बाई प्लेन कैथ लैब) की सुविधा जिससे हार्ट और ब्रेन के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और वहीं ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन में खून का थक्का, ब्रेन की नस फटने आदि के इलाज में इससे काफी सहूलियत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के प्रयासों के कारण ही बिहार का नबीनगर देश में बिजली की राजधानी बन रहा है। यहां दो बड़े पावर प्लांट के जरिए नबीनगर में 2,980 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड(BRBCL) लगाएगा 22 मेगावाट उत्पादन क्षमता का सोलर पावर प्लांट। वहीं एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना से बेटियों के सपनों को मिल रही नई उड़ान, 25 हजार बेटियों को पच्चास – पच्चास हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिली है। एनडीए सरकार बिहार को प्रगतिशील एवं विकसित राज्य बनाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत एवं दृढ़ संकल्पित हैं। इन सारे विकास के योजनाओं से एनडीए उपचुनाव में प्रचंड बहुमत से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विजय प्राप्त करेगा।