Team Insider: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi)की सुरक्षा में लापरवाही वाला मामला टूल पकड़ते जा रहा हैं। वहीं पंजाब(Punjab) की कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई भारी चूक और राष्ट्र के सुरक्षा(National Security) के साथ खिलवाड़ मामले में बिहार के नेता भी आक्रोशित नजर आये।
मुख्यमंत्री समेत कांग्रेसी नेताओं का पुतला दहन
बता दें की इस मामले को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटना के कारगिल चौक पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला दहन किया गया।
अनिल सहिनी ने कहा सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं
दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता अनिल सहिनी ने कहा कि जिस तरह से पंजाब में प्रधानमंत्री के काफिले को करीबन 15 से 20 मिनट तक रोका गया। उनके सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया, हमलोग इस रवैये को बर्दास्त नहीं करेंगे।
कल खूब हुई नारेबाजी
हालांकि पंजाब में पीएम के काफिले को रोकने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता अलग-अलग रूप से अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। बता दें की बीते कल भाजपा युवा मोर्चा ने सदाकत आश्रम के बाहर पंजाब सरकार का पुतला दहन किया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी अपना आक्रोश दिखाते हुए पीएम मोदी के विरोध में खूब नारेबाजी की।