मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में एक साथ भाजपा की जीत के बाद राजनीतिक गलियारों में इसके कारणों की समीक्षा हो रही है। मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बचा पाने में सफल होने वाली भाजपा ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ कांग्रेस से छीना है। भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय देने में जी-जान से जुटे हैं। लेकिन एक सोच वह भी है जो भाजपा की इस जीत के लिए नरेंद्र मोदी को श्रेय देने को तैयार नहीं है। ऐसा सोचने वालों में प्रशांत किशोर भी शामिल है। उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी के ग्राफ के ऊपर-नीचे होने से भाजपा को वोट नहीं मिलता है। BJP को वोट मिलने के 4 कारण हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि “भाजपा जिसको उनके विरोधी दल हराना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले ये समझना होगा कि उनकी ताकत क्या है? बीजेपी को वोट लोग क्यों देते हैं? जब तक आप उसकी ताकत को समझकर उससे बेहतर प्रयास नहीं करेंगे, तब लोग आपको वोट क्यों देंगे? बीजेपी को जो वोट मिलता है, वो मोदी के ग्राफ के ऊपर-नीचे होने से नहीं मिलता है।”
भाजपा की स्ट्रेटजी के बारे में प्रशांत किशोर ने कहा कि “बीजेपी को वोट मिलने के चार कारण हैं।
- विचारधारा पर भरोसा : हिंदुत्व जो उनकी एक विचारधारा है। इससे जुड़ा हुआ एक बहुत बड़ा वर्ग बीजेपी को इसलिए वोट करता है, क्योंकि उन्हें बीजेपी के हिंदुत्व वाली विचाराधार पर यकीन है।
- राष्ट्रवाद की बात : जो न्यू राष्ट्रवाद की बात शुरू हो गई है, जो गांव-देहात में आप सुनते हैं कि भारत विश्वगुरु बना गया है, पूरे विश्व में भारत की शान मोदी ने बढ़ा दी है। ये जो सारी बाते हैं, पुलवामा के बारे में आपने सुना होगा, इस राष्ट्रवाद की भावना की वजह से भी बीजेपी को वोट मिलता है।
- केंद्र की योजनाओं के लाभार्थी : एक बहुत बड़ा वर्ग केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों का है, चाहे वो किसान स्वनिधि योजना हो, आवास योजना हो, जिसकी धनराशि सीधे केंद्र सरकार लाभार्थियों को भेज रही है।
- संगठन का बल : भाजपा का अपना संगठन है, उसकी जो संगठनात्मक और आर्थिक ताकत है उससे भी बहुत फर्क पड़ता है।