तमिलनाडु में बिहारी लोगों की पिटाई का मामला बिहार विधानसभा में गर्म रहा। इस मामले को लेकर चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के सदस्यों ने सदन में इस मुद्दे को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान हंगामा शुरू कर दिया।
पटना: बिना ढंके बिल्डिंग के निर्माण पर नगर निगम की नजर, भरना पड़ेगा जुर्माना
तेजस्वी यादव पर BJP का आरोप- केक खाने गए थे तमिलनाडु
तेजस्वी जिस समय चेन्नई में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन पर गए थे, उसी दिन तमिलनाडु एक कुछ इलाकों में हिंदीभाषियों पर हमले होने की बात सामने आई। ऐसे में भाजपा सवाल कर रही है कि स्टालिन का जन्मदिन मनाने चेन्नई जाने वाले तेजस्वी ने वहां बिहारीयों की सुरक्षा पर क्यों नहीं सवाल उठाया। बीजेपी विधायकों ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तमिलनाडू के मुख्यमंत्री का बर्थडे केक खाने गए थे।
CM ने DGP को मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा
तमिलनाडु के अलग अलग जिलों से पिछले कुछ सप्ताह के दौरान मारपीट के कई वीडियो सामने आए हैं। इसमें हिंदी भाषियों पर हमले किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जिन लोगों को पीटा जा रहा है वे बिहारी हैं। विधानसभा में भारी हंगामा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली, जिसके बाद मुख्य सचिव और डीजीपी को तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने को कहा है।