राज्य में 12 अप्रैल को बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bochaha By-Poll) के लिए मतदान पूर्ण कर लिए गए थें। जिसके बाद 16 अप्रैल यानी आज शनिवार को मतगणना शुरू कर दी गई। जिसके बाद बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। आरजेडी के अमर पासवान ने रिकॉर्ड मतों से सभी को पछाडते हुए लालटेन जला दिया है। राजद के उम्मीदवार अमर पासवान ने भारी मतों से बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 36653 वोटों के भारी अंतर से हरा दिया है। बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45909 वोट तथा वीआईपी की पार्टी गीता कुमारी को 29279 वोट मिले हैं।
डबल इंजन सरकार अवसरवादी
राजद के उम्मीदवार अमर पासवान के रिकॉर्ड मतों से जीत मिलने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विट कर के बोचहां की जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि बोचहां की जनता मालिकों को हार्दिक धन्यवाद। उन्होंने लिखा कि विधानसभा उपचुनाव में बोचहां की जनता ने बेरोजगारी, महंगाई एवं बदहाल शिक्षा से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार तथा अवसरवादी NDA ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है।
नीतीश कुमार के लिए सभी दरवाजे बंद
वहीं बोचहा उपचुनाव पर आए परिणाम पर भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उपचुनाव में आरजेडी को मिली जीत को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा नालंदा जिले में भ्रमण को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी राष्ट्रपति कभी उपराष्ट्रपति तो कभी राज्यसभा सदस्य की योजना को लेकर पलायन की योजना बना रहे हैं। जनता के मुद्दों से ही भाग रहे हैं नीतीश कुमार। जगदानंद सिंह ने कहा नीतीश कुमार के लिए सभी जगह के दरवाजे बंद हो चुके हैं तो वह अब भागेंगे कहां।